यात्री हित में अनवरत सक्रिय पांशकुड़ा -हल्दिया-दीघा साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन

Img 20231120 Wa0014

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेल परिचालन में यात्री संगठनों का खासा महत्व है। क्योंकि ऐसे संगठन रेलवे और यात्रियों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल अंतर्गत पांशकुड़ा -हल्दिया-दीघा साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन भी ऐसे ही संगठनों मैं शामिल है जो यात्री हित के लिए लगातार सक्रिय है। संभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर लगातार रेलवे प्रशासन के संपर्क में रहने सहित संगठन के पदाधिकारी विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी लगातार सक्रिय रहते हैं।

Img 20231120 Wa0011Img 20231120 Wa0013Img 20231120 Wa0004हाल में इसके पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भी बढ़कर हिस्सा लिया था। संगठन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि जब हमें कहीं रेलवे की कोई खामी नजर आती है या प्रशासन यात्री हित से जुड़े किसी मुद्दे को लगातार अनसुना करता रहता है तो हम जहां संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देते हैं, वही आजादी का अमृत महोत्सव वह स्वच्छ भारत अभियान में भी हाथ बंटाते हैं। हमारी कोशिश है कि रेलवे लगातार आगे बढ़े और यात्रियों के हितों का ख्याल रखें।