पांशकुड़ा : पुनर्वास की मांग पर बस्तिवासियों का प्रदर्शन

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा में मेदिनीपुर नहर के दोनों तरफ लंबे अरसे से रहने वाले झुग्गीवासियों को बेदखल करने के खिलाफ महिलाओं सहित करीब 500 लोगों ने भारी प्रदर्शन किया। जिसमे सुशांत पाल सहित जिले के विभिन्न जन आंदोलन से जुड़े नेता मधुसूदन बेरा आदि भी उपस्थित थे। मधुसूदन बेरा ने बताया कि सरकार नहर के दोनों किनारों पर रहने वाले लोगों को बिना पुर्नवास के हटा रही है जो बिल्कुल भी गलत है।

झुग्गी में रहने वाले लोगों ने कई वर्ष से यहां पर जीवन गुजारा है ,ऐसे में सरकार का फर्ज बनता है कि उन्हें हटाने से पहले उनकी पुर्नवास की व्यवस्था करना चाहिए । हमने तपन जाना को अध्यक्ष नियुक्त कर , कार्तिक बर्मन ओर जगदीश शास्मल को संयुक्त सचिव के रूप में मनोनीत करते हुए 50 सदस्यीय ‘ झुग्गी विकास समिति’ का गठन किया है।

समिति के संयुक्त सचिव कार्तिक बर्मन ने कहा कि ‘ झुग्गीवासी भी इस देश के नागरिक है, इसलिए इन्हे बिना पुनर्वास के बेदखल नहीं किया जा सकता है।यदि जबरन इन्हे बेदखल किया गया तो हम एक बड़े आंदोलन को शुरू करने को मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =