अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून और बिजली विधेयक 2020 के खिलाफ पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा में कृषि विभाग के सामने पांशकुड़ा ब्लॉक कमेटी (AIKKMS) द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समिति अध्यक्ष उत्पल प्रधान, प्रखंड समिति सचिव समरेश माईती, स्वपन बेरा,विद्युत सामंत आदि ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उत्पल प्रधान ने कहा कि हमारी पार्टी 11 जुलाई से 21 जुलाई तक किसान प्रतिरोध सप्ताह के रूप में मना रहे है, आज यह कार्यक्रम पांशकुड़ा में आयोजित की गईं। हमारा उद्देश्य काला कृषि कानून को निरस्त करने के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाना है।
हमने शासन को ज्ञापन भी सौंपा है जिसमे सभी किसानों के घर भंडारित धान को सरकारी अनुदानित मूल्य पर क्रय करने,जल निकासी एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने,मेवा,सब्जी एवं फूल सहित कृषि उत्पादों का उचित मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की है।