न्यूजीलैंड के खिलाफ नयी सलामी जोड़ी के साथ उतर सकता है पाकिस्तान

NZ vs PAK T20 SERIES, कराची: पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है जिसमें बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे। आकलैंड से मिली रिपोर्ट के अनुसार टीम प्रबंधन ने नेट पर नयी गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर और फखर जमां ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला।

टी20 प्रारूप में बाबर और रिजवान की जोड़ी कामयाब रही है लेकिन नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नये हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में कुछ नया आजमाना चाहते हैं ।

दुबई में 2021 में टी20 विश्व कप के दौरान उनकी 150 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने किसी भी विश्व कप में पहली बार भारत को हराया था। बाबर अब किसी भी प्रारूप में कप्तान नहीं है और टीम के भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के लिये तैयार हैं । शाहीन अफरीदी और हफीज ने इस बारे में उनसे बात की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + nineteen =