खड़गपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय आरबीएनएम सालबनी में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। बतौर नोडल सेंटर केंद्रीय विद्यालय आरबीएनएम सालबनी में आयोजित इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय मेदिनीपुर, डीएवी मेदिनीपुर, सेंट निकोलस पब्लिक स्कूल गढ़बेता,
रॉयल एकेडमी, मेदिनीपुर समेत अन्य सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों के साथ राज्य बोर्ड के स्कूलों में सालबनी हाई स्कूल, सालबोनी एन.एम. गर्ल्स हाई स्कूल और नंदरिया शास्त्री स्मृति विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मंडली सदस्य अनिर्बन पॉल, अविजीत सांतरा व सतभिषा हाज़रा समेत अन्य अतिथियों काे पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य अंचल सक्सेना ने उनका स्वागत किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं कक्षा के कुल 100 विद्यार्थियों ने खुशी और पूरे मन से भाग लिया।
प्रतियोगिता का विषय भारत के माननीय प्रधानमंत्री के परीक्षा योद्धा में दिए गए मंत्रों पर आधारित था। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी प्रतिभागियों को पुस्तक पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ पांच बच्चों में डी ए वी पब्लिक स्कूल मेदिनीपुर में 10वीं की छात्रा सोलंकी सेन ने प्रथम, 11वीं की छात्रा रिखी सरकार ने दूसरा, केवि आरबीएनएम सालबनी में नौवीं की छात्रा सायंती माइती ने तृतीय, डीएवी पब्लिक स्कूल मेदिनीपुर में 11वीं की छात्रा संपूर्णा बेरा ने चतुर्थ व जवाहर नवोदय विद्यालय मेदिनीपुर में नौवीं के छात्र शुभम टुडू ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।