Howrah News : एकता सेवा शक्ति के रात्रि भोजन रथ ने सफलता पूर्वक पार किया हफ्ते भर का सफर

Kolkata Desk : सामाजिक संस्था एकता सेवा शक्ति लॉक डाउन व कोरोना जैसी महामारी के बीच सभी नियमों को मानते हुए निरंतर समाज के असहाय लोगों की सेवा में लगी है। आज के समय जिन लोगों के लिए दो जून की रोटी भी मुश्किल हो रही है, ऐसे में सामाजिक संस्था ‘एकता सेवा शक्ति’ उनके बीच अपना भोजन रथ लेकर जा रही है।
आज इस भोजन रथ के 7 दिवस पूर्ण हो गए और हज़ारो की संख्या में लोगों की मदद हुई।

अब जब लोग ‘एकता सेवा शक्ति’ के काम को देख और सराह रहे हैं, तो कुछ लोग अपना योगदान भी दे रहे हैं। इसी सहयोग से आज सातवें दिन मध्यवर्गीय परिवार जो परिस्थिति से मजबूर तो हैं पर संकोचवश सामने आकर भोजन नहीं लेतें, उनके घर सूखा राशन पंहुचाया गया। एकता सेवा शक्ति की सेवा में विस्तार हो रहा है सिर्फ लोगों के सहयोग और सदस्यों के मेहनत व निस्वार्थ प्रेम के कारण।

संस्था के सक्रिय सदस्य हैं – विक्की यादव शौर्य (अध्यक्ष), ऋषिकेश पाण्डेय, अन्नु नेवटिया, विवेक साव, शुभम श्रीवास्तव, अंकित सुमन(आशुतोष), वैशाली भट्टाचार्य, किशन गुप्ता, अमित वर्मा, मोनू, पिंकी पांडेय। सहयोगी साथीगण- अमित मिश्रा, कुणाल सोनकर, नीरज वर्मा, रोहित वर्मा, प्रेम सोनकर व अनेकों युवा साथी व कार्यकर्ताबंधु।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =