कोलकाता। ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘घरे बाइरे’ की मूल पटकथा जल्द ही जारी की जाएगी। पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (डब्ल्यूबीएफजेए) ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूबीएफजेए के महासचिव निर्मल धर ने बताया कि रे के परिवार के सदस्यों की सहायता से मूल हस्तलिखित पटकथा हासिल की गई और प्रतियों की जिल्दबन्दी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पटकथा को रे की जन्मशती के मौके डब्ल्यूबीएफजेए के पुरस्कार समारोह में 16 जनवरी को जारी करने की योजना थी लेकिन इस कार्यक्रम को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से रद्द कर दिया गया।
धर ने बताया कि इसको जारी करने के लिेए उपयुक्त मौके की प्रतीक्षा की जाएगी। लेकिन इसे जन्मशती वर्ष में ही जारी करने की कोशिश की जाएगी। रे ने यह फिल्म 1985 में बनाई थी और इसकी कहानी स्वतंत्रता आंदोलन और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की पृष्ठभूमि में थी। इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी, विक्टर बनर्जी और स्वातिलेखा सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में थे।