इंस्टिट्यूशन आफ इंजिनियर्स में अर्न्तअभियांत्रिकी महाविद्यालय मॉडल कंपीटिशन व सम्मान समारोह का आयोजन

भोपाल । इंस्टिट्यूशन आफ इंजिनियर्स के तत्वावधान में अर्न्तअभियांत्रिकी महाविद्यालय मॉडल कंपीटिशन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इंस्टिट्यूशन आफ इंजिनियर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हेमन्त ठाकरे तथा प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, वाइस चांसलर, आर.जी.पी.व्ही ने फीता काट कर कंपीटिशन का उद्घाटन किया। वरिष्ठ पूर्व सदस्य कुणाल बसु, वर्नबाल, डॉ. खुरासिया ने निर्णायको की भूमिका निभाई। इस आयोजन में सुनील जोशी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टी.आई.टी., सागर इन्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, शास. महिला पोलेटेक्नीक, ओरियेंटल कॉलेज से 14 से ज्यादा माडल प्रस्तुत किए गए।

मंचासीन डॉ. हेमन्त ठाकरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, वाइस चांसलर, आर.जी.पी.व्ही ., इंजी. राकेश राठौर, इंजी. प्रो. शिल्पा त्रिपाठी, इंजी. राजेश बिसारिया, इंजी. अविनाश चंद्रा व इंजीनियर विवेक रंजन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। भावीशा सोलंकी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इंजी. राजेश बिसारीया ने अपने स्वागत उद्बबोधन में स्टेट सेंटर की कार्य योजना बताई। अभिनंदन समारोह में डॉ. हेमन्त ठाकरे, प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ इंजी. के.के. बिसारया, प्रो. डॉ. आर.एल. श्रीवास्तव नागपुर मेकेनिकल इंजीनियर।

इंजी. राकेश राठौर सिविल इंजीनियर, प्रो. शिल्पा त्रिपाठी, केमिकल इंजीनियर, ब्रिगे. विपिन त्रिवेदी मेकेनिकल इंजीनियर, भरत मोढेरा केमिकल इंजीनियर, उमा शंकर पांडे सिविल इंजीनियर तथा राजेश बिसरिया का अभिनंदन किया गया। स्मार्ट सिटी पर वेबिनार हेतु विवेक रंजन श्रीवास्तव को सम्मान पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों से प्रदान किया गया। महत्व पूर्ण सहभागिता के लिए पुष्प गुच्छ से आलोक शुक्ला अल्ट्राटेक, सुनील जोशी, प्रो. जितेंद्र सिंह, एक्स काउंसिल मेंबर, इंज. देवेंद्र पचौरी, जसवीर सरण, सुधीर दाते, परनेतकर, तेजनारायन का स्वागत किया गया।

अल्ट्राटेक द्वारा लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। रोल ओफ यंग इंजीनीयर्स इन डेवलपिंग इण्डिया विषय पर विपिन त्रिवेदी ने व्याख्यान दिया। राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील कुमार ने अपने व्यक्तव्य में कहा की शिक्षा को उद्योग से जोड़ना समय की जरूरत है। इसके लिए इंस्टिट्यूशन को आगे आना होगा। प्रेसिडेंट हेमंत ठाकरे ने बताया कि नए सदस्यों को जोड़ना, इंस्टिट्यूशन की डीमड यूनिवर्सिटी जल्दी ही शुरू होगी। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावी ढंग से विवेक रंजन श्रीवास्तव ने किया। संस्था के सचिव अविनाश चंद्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सभी सदस्यो का सहयोग संस्था की पूंजी की तरह है।

आयोजन में जबलपुर से प्रकाश दुबे, दुर्गेश पाराशर, रमन मेहता, संजय मेहता , इंदौर से गौतम, ग्वालियर से उमा शंकर पांडे, राते, विजय जोशी, खुरासिया, राजेश गुप्ता, जयेश, प्रभात कुमार, आशुतोष चटर्जी, एम.एल. तिवारी, डॉ. पी.एस. बुंदेला, डॉ. मुकेश मिश्रा, आर.बी. राय, सी.एस. कावलकर, पुरशोत्तम राजानी, अरविंद सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत चतुर्वेदी, सुधीर मिश्रा, जसबीर शरण सहित सभी सदस्यो का सहयोग विशिष्ट रहा। वरिष्ठ सदस्यों में मानिक चंद्र, 92 वर्षीय के.के. बिसरिया की उपस्तिथि महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =