ओम रेजीडेंसी परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

Kolkata Desk : सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी सचेतनता दिखाते हुए आज आमरी हॉस्पिटल के सहयोग से ओम रेजीडेंसी आवासीय परिसर के निवासियों द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैम्प का उदघाट्न काशीपुर बेलगछिया के लोकप्रिय विधायक श्री अतीन घोष के कर कमलों द्वारा हुआ।

ओम रेजीडेंसी आवासीय परिसर के सभापति श्री देबाशीष भट्टाचार्य ने आमरी हॉस्पिटल के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि काम्प्लेक्स में अनेक ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिन्हें दूर जाकर वैक्सीन लगवाने में असुविधा थी।

इस आयोजन से बगैर किसी असुविधा के वे लोग वैक्सीन ले सकें। श्रीरामपुर के विधायक श्री सुदीप्तो राय , बोरो 1 के चेयरमैन तरुण साहा , ओम रेजीडेंसी के सचिव चंद्रशेखर मोहन्ती, उप सभापति विजय साव के अलावा मयंक अग्रवाल, उमाशंकर साव, सतीश साव, विनोद शाह, राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, रामबचन साव, सत्य प्रकाश तिवारी, अंजन गुप्ता इत्यादि वैक्सीनेशन कैम्प के उदघाट्न अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =