दक्षिण दिनाजपुरः बालुरघाट रेलवे स्टेशन में पिट लाइन जनवरी में शुरू होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने ट्रेन के ट्रायल के बारे में बताया। बालुरघाट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के साथ ही डीआरएम ने कहा कि सिक लाइन और पिट लाइन का ट्रायल कर लिया गया है। जहां डीआरएम के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने सबसे पहले स्टेशन का चक्कर लगाया और बुनियादी ढांचे की जांच की, फिर नारियल फोड़कर पिट लाइन का ट्रायल रन खोला। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बालुरघाट की सिस और पिट लाइन को अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा।
अगले 10-15 दिनों में पिट लाइन सेवा चालू होने की संभावना है। इसके बाद रेलवे सिक लाइन सेवा शुरू कर दिया जायेगा। डीआरएम ने यह भी कहा कि इन दोनों सेवाओं के चालू होने के बाद रेलवे विभाग बालुरघाट रेलवे स्टेशन से सभी लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने का प्रयास करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।