विद्यालय प्रबंध समिति की ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला

उरई, जालौन : उत्तरप्रदेश जनपहल माड्यूल पर आधारित विद्यालय प्रबंध समिति, ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ विश्वनाथ प्रताप दुबे जिला समन्वयक प्रशिक्षण, के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया गया, उन्होंने कहा कि विद्यालय के समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय फैसलों को एसएमसी बैठक में रखना आवश्यक है। श्याम जी गुप्ता जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के अनुमोदित निर्णयों के आधार पर धनराशि का व्यय करना चाहिए साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए बताया कि जनपहल कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख रूप से शासन की योजनाओं से विद्यालय प्रबंध समिति को अवगत कराना एवं उनके क्रियान्वयन में उनसे सहायता प्राप्त करना है।

जिला स्तरीय संवाददाता डॉ. ममता स्वर्णकार एवं हरिओम द्विवेदी द्वारा ब्लॉक संवाददाताओं ब्लॉक संदर्भदाता से विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का सहयोग अति आवश्यक है। प्रधानाध्यापक और समिति के सदस्य मिलकर विद्यालय विकास योजना तैयार करें साथ ही विद्यालय परिसर के वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला, आर.टी.ई. निपुण भारत, शारदा, ईसीसी, एसएमसी खाते का पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से खर्च, विद्यालयों का संविलियन, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक का एजेंडा आदि पर चर्चा की।

इस दौरान ब्लॉक मास्टर ट्रेनर के रूप में मनीष ओझा, संतोष शिवहरे, पंकज सिंह, नितिन त्रिपाठी, डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, अभिषेक पुरवार, सौरव खरे, अवनींद्र मिश्रा, अम्बीश कुमार, संगीता सिंह, राजकुमार सिंह, अमित बिश्नोई, अमिता गुप्ता, अरमा निरंजन, हरिमोहन यादव, मोहित गुप्ता, गौरव राज, भानु प्रताप सिंह, पंकज द्विवेदी, उपेंद्र भास्कर, कमल दोहरे, कमलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, हरिनारायण यादव, चित्रांगद सिंह, बृजेंद्र वर्मा, ज्ञानेश कुमार, दिलीप कुमार, नितिन गुप्ता, रोहित कुमार, संजीव कुमार सोनाकिया, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =