भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने रेल हादसे के बाद घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे लोगों के ख़िलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक ट्विटर यूज़र ने घटनास्थल की ऊपर से ली गई एक तस्वीर साझा करते हुए एक सफेद इमारत की तरफ इशारा करते हुए लिखा था, “बस कह रहा हूं, कल शुक्रवार था।” हालांकि ये इमारत एक मंदिर है।
इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए ओडिशा पुलिस ने कहा है कि इस दुखद हादसे को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जो लोग सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं उनके ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने कहा है कि ‘सिग्नल में गड़बड़ी’ को अभी तक हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है और एक हज़ार से अधिक घायल हुए हैं।