ईस्ट बंगाल को हराकर ओडिशा एफसी आईडब्ल्यूएल खिताब के करीब पहुंचा

भुवनेश्वर, 17 मार्च:  ओडिशा एफसी ने रविवार को यहां ईस्ट बंगाल एफसी पर 2-0 की आसान जीत दर्ज करके आईडब्ल्यूएल फुटबॉल खिताब के पहली बार जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाये।

हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं। भारतीय खिलाड़ी इंदुमती काथिरेसन (70 वां मिनट) और म्यांमार की स्ट्राइकर विन तुन (90+1 मिनट) ने गोल कर ओडिशा की जीत पक्की की।

ओडिशा एफसी को चैम्पियन बनने के अगर-मगर के फेर से बचने के लिए 24 मार्च को अपने आखिरी मुकाबले में किकस्टार्ट एफसी को हराना होगा। यह इस लीग का आखिरी दिन है।

ओडिशा के नाम 11 मैचों में 28 अंक है जबकि ईस्ट बंगाल की यह लगातार नौवीं हार है। टीम चार अंक के साथ तालिका में छठे पायदान पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 16 =