नर्सिंग होम पर मृत मरीज को जिंदा बताकर इलाज जारी रखने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

मालदा। मृत मरीज को जिंदा बताकर पूरी रात इलाज जारी रखने के आरोप पर इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है। सुबह मामला सामने आने पर मृत मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। यह शिकायत मालदा शहर के गौर रोड इलाके के एक नामी नर्सिंग होम के खिलाफ है। ज्ञात हुआ है कि मृत व्यक्ति का नाम बनमाली सरकार है। घर मालदा के गजोल थाने के शिक्षक पल्ली इलाके में है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर शनिवार को गौर रोड इलाके के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

नर्सिंग होम की ओर से रात में फोन किया गया और कहा कि उन्हें खून चढ़ाने की आवश्यकता होगी। नर्सिंग होम के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि अगर रात में खून नहीं दिया जा सका, तो सुबह जल्दी खून का जुगाड़ करना होगा। लेकिन रविवार की सुबह परिजन जबरन नर्सिंग होम में घुसे और मरीज को मृत पाया। मृत मरीज के दामाद सनी दत्त ने शिकायत कि की, आईसीयू में मृत लोगों का इलाज कैसे हो सकता है। वे जबरदस्ती अंदर घुसे और उन्होंने अपने मरीज को आईसीयू में पाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हाथ पैर ठंडे पड़ चुके थे।

लेकिन नर्सिंग होम के अधिकारियों ने उन्हें कुछ नहीं बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम मृत मरीज को जीवित बताकर इलाज के नाम पर मोटी रकम की मांग करता रहा। इस संबंध में इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन व मुख्यमंत्री से नर्सिंग होम को तत्काल सील करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में नर्सिंग होम के अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन मौखिक रूप से कहा कि शिकायत निराधार है। खून नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =