अब जानवरों में भी फैलने लगा कोरोना वायरस ! संक्रमण से एक शेर की मौत

नई दिल्ली। Corona In India : पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लागतार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के सर्वाधिक 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं। यह एक दिन में सबसे अधिक है। उपचाराधीन मामलों की तादाद अब 32 लाख के पार हो गई है। इससे भी अधिक दुख की बात यह है कि यह वायरस अब जानवरों में भी फैलने लगा है। कोरोना संक्रमण के कारण एक शेर की मौत हो गई है।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कोरोना से शेर की मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी में राज्यों के सभी राष्ट्रीय उद्यान सेंचुरी, संरक्षित वन क्षेत्र तत्काल प्रभाव से बंद करने की बात कही गई है। केंद्रीय वन मंत्रालय के DIG राकेश जगेनिया ने एडवाइजरी जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 1,91,64,969 हो गई है और 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,853 हो गया है।

देश में संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं और उपचाराधीन लोगों की तादाद बढ़कर 32,68,710 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.06 फीसद है और मरीजों के रिकवर होने की दर और गिरकर 81.84 फीसद रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की तादाद बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =