सिनेमाहॉल खोलने को अधिसूचना जारी, मालिकों ने ममता सरकार का आभार जताया

कोलकाता : सोमवार को बंगाल सरकार ने एकअधिसूचना जारी कर सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में 100 प्रतिशत सीट बुकिंग की इजाजत दे दी है। सरकार के इस सराहनीय कदम से सिनेमाहॉल मालिक खुश हैं। मालूम हो कि पिछले 1 साल से कोविड के कारण सिनेमाहॉल पूरी तरह घाटा झेल रहे थे। क्रमिक रूप से लॉकडाउन खुलने के बाद भी संक्रमण के डर से हॉल 30 फीसदी भी नहीं भर रहे थे। जबकि इसके पहले सरकार ने 50 फीसदी सीटों की बुकिंग की अनुमति ही दी थी।

राज्य सरकार ने कहा कि केंद्र द्वारा निर्धारित सभी मानक कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। आदेश का स्वागत करते हुए ईस्ट इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी रतन साहा ने बताया कि हमने निर्देश के अनुपालन में सिनेमाहाल के कर्मचारियों को सीटों को फिर से व्यवस्थित करने का निर्देश दे दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि धीरे-धीरे सिनेमा हॉलों और मल्टीप्लेक्स की रौनक वापस लौट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 1 =