पश्चिम बंगाल सुरक्षाकर्मी (सी) यूनियन की उत्तर बंगाल शाखा ने किया हड़ताल का ऐलान

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल सुरक्षाकर्मी (सी) यूनियन की उत्तर बंगाल शाखा की ओर से लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। फिर भी कोई समाधान नहीं निकला तो उनलोगों ने सोमवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया। सिलीगुड़ी डाबग्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने सोमवार को अस्थाई सुरक्षाकर्मी एकत्रित होकर सुरक्षाकर्मियों की आपूर्ती करने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शित किया।

उत्तर बंगाल में सुरक्षाकर्मियों के संगठन के प्रभारी जय लोढ़ा ने कहा कि वे लंबे समय से इन श्रमिकों के वाजिब भुगतान के लिए लड़ाई का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए जिम्मेदार एजेंसी बात नहीं मान रहा है। आखिरकार आज उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक कि कोई उचित समझौता नहीं हो जाता।

फालाकाटा सुभाष गर्ल्स हाई स्कूल का स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ

अलीपुरद्वार । फालाकाटा सुभाष गर्ल्स हाई स्कूल का स्वर्ण जयंती कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया। 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को रंगारंग शोभायात्रा के साथ स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाओं ने फालाकाटा शहर की परिक्रमा की। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह स्कूल में ध्वजारोहण कर केक काटकर सभी को मिठाई खिलाकर की गई। तत्पश्चात शोभायात्रा विद्यालय प्रांगण से निकली गई। इस रंगारंग शोभायात्रा में पूर्व व वर्तमान शिक्षक व विद्यालय के छात्र व गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + eight =