कोलकाता। उत्तर 24 परगना से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने सीमा चौकी दोबारपाड़ा में भारी मात्रा में फैंसीडिल के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान अलीमुर शेख के तौर पर हुई है जो इसी जिले का रहने वाला है। उसके पास से एक 100 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फैंसीडिल बरामद की गई है। उसने बताया है कि इसी जिले के बनगांव में एक अन्य शख्स के पास उसे इन फैंसीडिल को पहुंचाना था जिसके एवज में उसे एक हजार रुपये मिलने थे।
एक अन्य घटना में इसी सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने 400 बोतल फैंसीडिल जब्क की है। इन सभी कफ सिरप की कीमत करीब एक लाख दो हजार 655 रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर को फैंसीडिल के साथ गाईघाटा थाने को सौंप दिया गया है। 158वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि सीमा पर जवानों की तत्परता की वजह से तस्करी पर पूरी तरह से विराम लगाई जा रही है।