कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खेमे में हलचल मच गई है। वहीं कल्याणी से भाजपा विधायक ने पार्टी से नाराजगी जताई है। इस पूरे प्रकरण पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बाबुल सुप्रियो के जाने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘बीजेपी छोड़ने से पहले बाबुल सुप्रियो को पार्टी को बताना चाहिए था। उनका जाना एक नुकसान नहीं है। वो बड़े नेता नहीं है और बेहतर राजनीतिक ऑर्गनाइजर भी नहीं है। हालांकि, निजी तौर पर वो मेरे एक अच्छे मित्र हैं।’
बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उनके पाला बदलने का फैसला बताता है कि वह अवसरवादी हैं। उन्होंने कहा, ‘यह केवल इस बात को साबित करता है कि वह केवल केंद्रीय मंत्री के पद के लिए पार्टी के साथ थे। जैसे ही उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया, उन्होंने खेमा बदल लिया। लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं कि 2024 में एक भाजपा उम्मीदवार आसनसोल लोकसभा सीट जीतेगा।’
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद कई हफ्तों तक कभी नरम तो कभी गरम तेवर दिखाने वाले भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थामकर लोगों को चौंका दिया। आसनसोल संसदीय सीट से दो बार के सांसद सुप्रियो ने पूर्व में कहा था कि वह राजनीति छोड़ देंगे।