कूचबिहार। कूचबिहार जेनकिंग्स स्कूल में अब से निरुपम बोस मानदेय शुरू होने जा रहा है। यानी जेनकिंग्स स्कूल में माध्यमिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस समय से 5000, 3000 व 2000 रुपये दिये जायेंगे। कूचबिहार के जेनकिंग्स स्कूल के पूर्व छात्र निरुपम बोस व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता में थे, लेकिन कई बार स्कूल के प्रति उनका आकर्षण अपार देखा गया है।
कोलकाता में इस स्कूल के किसी छात्र से मिलते तो वे खुशी से झूम उठते, उन्हें समझ नहीं आता कि उस छात्र के लिए क्या किया जाए। इस तरह के प्रमाण कई बार मिल चुके हैं। लेकिन वह अब हमारे बीच नहीं हैं। पिछले साल कोविड से उनका निधन हो गया। इसलिए उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए उनके परिवार ने उन्हें जेनकिंग्स स्कूल के माध्यम से यह मानदेय शुरू किया।
सिलीगुड़ी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के आयोजन में पहली अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 18 मार्च से शुरू होने जा रही है। आज सिलीगुड़ी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने सिलीगुड़ी के रामकिंकर हॉल में अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता पर प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रदर्शनी 18 मार्च से 19 मार्च तक दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक चलेगी। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार विशिष्ट अतिथि होंगे।