4 सूत्री मांग में निखिलबंग शिक्षक संघ ने दिया धरना

उत्तर दिनाजपुर। सरकारी कर्मचारियों के संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा बुलाये गये चार सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को इटाहार में उपनिरीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार प्रखंड निखिलबंग प्राथमिक शिक्षक संघ ने इटाहार अबर विद्यालय इंस्पेक्टर के कार्यालय के बाहर इटाहार सर्कल की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया।

मुख्यतः उनकी मांगें थी राज्य सरकारी कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के अनुसार मंहगाई भत्ता, रिक्त पदों की भर्ती एवं अस्थाई कर्मचारियों का पारदर्शिता के साथ नियमितिकरण, विभाजन की राजनीति को रोक कर तथा शिक्षकों को कार्य से छूट देकर राज्य में लोकतंत्र की बहाली करना। इन मांगों को लेकर निखिलबंग शिक्षक संघ ने इटाहार एसआई कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

इस्लामपुर टाउन लाइब्रेरी हॉल में भाषा सौध चिह्न का शुभारम्भ

उत्तर दिनाजपुर। आज 21 फरवरी को इस्लामपुर टाउन लाइब्रेरी हॉल के प्रांगण में भाषा सौध चिह्न का शुभारम्भ किया गया। इस्लामपुर महकमा शासक मो. अब्दुल सईद, नगर पालिका चेयरमैन कन्हैया लाल अग्रवाल, इस्लामपुर नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी एवं डिप्टी मैजिस्ट्रेट अरिकुल इस्लाम महकमा सूचना एवं संस्कृति विभाग अधिकारी सुभदीप दास सहित सांस्कृतिक जगत से जुड़े विभिन्न उपाधीक्षक आज उपस्थित थे।

भाषा सौध का अनावरण किया गया और माल्यार्पण किया गया। इस स्मारक को देखने के लिए इस्लामपुर के लोग उत्साहित हैं। इस्लामपुर नगर पालिका चेयरमैन कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि हम हर साल अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाते हैं। आज इस भाषा स्मारक के निर्माण का अनावरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 10 =