कोलकाता/नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईंए) ने पिछले साल पश्चिम बंगाल में दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुईं हिंसक झड़प के मामले में 14 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एनआईंए के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच एजेंसी की ओर से भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कोलकाता की एक विशेष एनआईंए अदालत में यह आरोपपत्र दायर किया गया।
इस घटना के सिलसिले में 10 अक्टूबर, 2022 को इकबालपुर थाने में शुरू में मामला दर्ज किया गया और आठ दिन बाद एनआईंए ने फिर से मामला दर्ज किया था। यह मामला दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प से संबंधित है, जिसमें पथराव किया गया और एक-दूसरे पर बम फेंके गए।