नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने एनएच संख्या 53 पर 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट की एक लेन को तैयार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गडकरी ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बीच एनएचएआई ने यह रिकॉर्ड बनाया है। इस विश्व रिकार्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से प्रमाणित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड अमरावती से अकोला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर 75 किमी बिटुमिनस कंक्रीट की एकल लेन वाली सड़क के निर्माण का नया रिकार्ड बनाया है।
इस सिंगल रोड पर तीन जून सुबह 7.27 बजे से बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का काम शुरू हुआ और सात जून शाम पांच बजे एक लेन पर काम पूरा हुआ। इस काम में 2,070 टन बिटुमेन से युक्त 36 हजार 634 टन के बिटुमिनस मिश्रण का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र सलाहकारों की एक टीम सहित 720 श्रमिकों ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया। गडकरी ने कहा कि इससे पहले बिटुमिनस से सडक निर्माण का विश्व रिकॉर्ड 2019 में दोहा कतर में बना जब वहां 25.275 किलोमीटर बिटुमिनस सड़क का निर्माण 10 दिन में पूरा हुआ था।