ऐक्‍ट्रेस तबस्‍सुम के निधन की खबरें अफवाह, बोलीं- मैं जिंदा हूं और स्‍वस्‍थ हूं

मुंबई। Bollywood News : बीते जमाने की दिग्‍गज ऐक्‍ट्रेस तबस्‍सुम (Tabassum death rumours) को लेकर गुरुवार को यह खबर आई कि उनका निधन हो गया है। जॉनी लीवर से लेकर कई चाहने वाले परेशान हो गए। लेकिन अच्‍छी बात यह है कि यह खबर अफवाह निकली। तबस्‍सुम न सिर्फ जिंदा हैं, बल्‍क‍ि पूरी तरह फिट भी है। हाल ही कोरोना को मात देकर घर लौटीं 76 साल की ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि गुरुवार को दिनभर उनके फोन की घंटी बजती रही। उन्‍होंने कहा, मैं जिंदा भी हूं और स्‍वस्‍थ भी।

सुबह जगा तो ढेर से मिस्‍ड कॉल थे : उनके बेटे होशांग ने कहा, सुबह जब मैं जगा तो ढेर सारे मिस्‍ड कॉल्‍स थे। मैं परेशान हो गया, न जाने किसने मेरी मां के निधन की अफवाह फैला दी। वह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्‍पताल में थीं। अब जब रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है तो वह घर लौट आई हैं। पिछले दिनों ऐसे ही खबर फैल गई कि मां अल्‍जाइमर से पीड़‍ित है। यह बहुत ही घटिया बात है।

पता नहीं क्‍या हो रहा है : तबस्‍सुम टीवी पर अपने टॉक शो ‘फूल ख‍िले हैं गुलशन गुलशन’ के लिए खूब पॉप्‍युलर रही हैं। ऐक्‍ट्रेस ने खुद भी फोन पर बात करते हुए कहा, पता नहीं क्‍या हो रहा है। ऐसी खबरें लोगों को परेशान कर देती हैं। जॉनी लीवर, अमीन सयानी, सुदेश भोसले, अमित बहल, ऊषा खन्‍ना, अमीता सभी ने फोन किया। ऊषा तो फोन पर रोने लगी। मैंने उसने कहा कि सब ठीक है।

होशांग ने बताया कि मेरा स्‍वर्गवास हो गया : तबस्‍सुम कहती हैं, जब, होशांग ने मुझे बताया कि मेरा स्‍वर्गवास हो गया है। मैंने उससे कहा कि चलो मेरी उम्र अब बढ़ गई। इंडस्‍ट्री में मेरे बहुत दोस्‍त हैं, जो मेरे लिए फिक्रमंद रहते हैं। आशा पारेख से लेकर हेलन तक मेरी सबसे अच्‍छी सहेलियों में से हैं।

ट्वीट कर फैन्‍स से कहा- ठीक हूं, तंदरुस्‍त हूं : इस बीच तबस्‍सुम ने ट्वीट कर भी अपने कुशल होने की खबर दी है। वह लिखती हैं, आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिल्‍कुल ठीक हूं, तंदरुस्‍त हूं और अपने परिवार के साथ हूं। ये जो अफवाह फैल रही कि मेरे बारे में वो बिल्‍कुल गलत है और मै ये कहती हूं कि आप सब भी अपने घर में सुरक्ष‍ित रहें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =