नेत्री के बुलावे से बढ़ता है कार्यकर्ता का महत्व : देवाशीष चौधरी

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता बनर्जी जब किसी कार्यकर्ता को बुलाती है तो उसका महत्व बढ़ जाता है । मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे भरसक पूरा करने का प्रयास करुंगा। यह बात टीएमसी की जिला समिति के मीडिया प्रभारी व झाड़ ग्राम जिला समिति के पर्यवेक्षक देवाशीष चौधरी ने कही । खड़गपुर नगरपालिका वार्ड १० के मलिंचा स्थित दलीय कार्यालय में आयोजित विजया मिलन व नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही । इस अवसर पर उपस्थित अन्य नेताओं में जिला सचिव अपूर्व घोष , वरिष्ठ नेता शिवाजी राव , सुबीर सेन , वार्ड प्रभारी बी . हरीश कुमार तथा पूर्व सभासद सोमनाथ बिशोई आदि शामिल रहे । बता दें कि हाल के दौरे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देवाशीष चौधरी को खड़गपुर शहर , दांतन , केशियाड़ी और झाड़ ग्राम जिले का सांगठनिक प्रभार सौंपा है ।

उन्हें जल्द ही महत्त्वपूर्ण सरकारी पद भी दिए जाने की संभावना है । इस संदर्भ में चौधरी ने कहा कि खड़गपुर के सभी ३५ वार्डों में बंग ध्वनि यात्रा निकलेगी । हर इकाई मेरी उपस्थिति में अपनी यात्रा संपन्न कराने को इच्छुक है । वे हर किसी के साथ खड़े होने का भरसक प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना होगा । कोरोना काल में स्वास्थ्य और चिकित्सा मामले में हम काफी बेहतर स्थिति में है । राज्य के स्वास्थ्य साथी प्रकल्प के आगे केंद्र का आयुषमान भारत योजना कुछ भी नहीं है , क्योंकि इसमें काफी जटिलताएं हैं । हमारी निगरानी व्यवस्था मजबूत है और मुफ्त योजना हर किसी के लिए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 13 =