मुंबई। जानीमानी गायिका नीति मोहन सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 को जज करेंगी। नीति मोहन ,अनु मलिक और शंकर महादेवन के साथ सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 को जज करेंगी। नीति मोहन इससे पहले अन्य कई रियलिटी शोज के जजिंग पैनल में रह चुकी हैं।मां बनने के बाद , लंबे समय के बाद अब वह पहली बार सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 की जज बनेंगी। नीति मोहन का कहना है कि उन्हें रियलिटी शो का हिस्सा बनने में मजा आता है।
उन्होंने कहा, “मुझे इन शो के माध्यम से नई प्रतिभा देखने को मिलती है और यही मुझे सबसे अच्छा लगता है। इस शो के साथ मैं भी अपने देश के अद्भुत प्रतिभाओं को देख सकूंगी। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें लाइव देख पाऊंगी। मै भी कई साल पहले एक सिंगिंग शो की प्रतियोगी रही हूं, इसलिए मैं पूरी तरह से समझती हूं कि ये बच्चे क्या महसूस करते हैं और वे किस परीक्षा और तनाव से गुजरते हैं। मैं पूरी तरह से उनसे संबंधित हूं।”