नयी दिल्ली : भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में अग्रणी मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद और सुरक्षा करना हर किसी का सामूहिक कर्तव्य है।
उन्होंने ट्वीट में हैशटैग ‘वी आर प्राउड ऑफ यू’ का इस्तेमाल करते हुए लोगों से इन जांबाज योद्धाओं को अपने संदेश भेजने का अनुरोध किया। कांग्रेस महासचिव ने हिंदी भाषा में ट्वीट किया कि हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योद्धा हैं, जो जान की बाजी लगाकर लगातार काम कर रहे हैं। इनकी मदद करना, इन्हें और उनके परिवारों को सुरक्षित रखना, हर तरह से समर्थन करना – हम सबका फर्ज है। इन जांबाज योद्धाओं को अपना संदेश दें। उनकी यह टिप्पणी देश के कुछ हिस्सों में डॉक्टरों और पराचिकित्साकर्मियों पर हमले की घटनाओं की खबरों के बीच आई है।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + five =