संक्रमण से गांवों और बस्तियों को बचाना जरूरी !!

तारकेश कुमार ओझा। Kharagpur Desk : कोरोना वायरस का संक्रमण यदि गांवों ओर बस्तियों में फैल गया तो बड़ी तबाही मच सकती है । इसलिए पहली प्राथमिकता इन्हें बचाने की होनी चाहिए।
इसी मूल भावना के साथ खड़गपुर के तमाम सामाजिक संगठन इन दिनों विशेष सक्रिय नजर आ रहे हैं। खड़गपुर बोई मेला कमेटी और दिशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के चाइना टाउन व दासपाड़ा आदि संलग्न इलाकों में रविवार को सेनिटाइजर वर्क किया गया।

इस दौरान बोई मेला कमेटी के सचिव व पूर्व सभासद देवाशीष चौधरी, सोमनाथ बिशोई, सोमेन मंडल, संजीव डांगुआ, विश्वजीत चटर्जी, अनिल पोद्दार, अरणव जाना, कौशिक ढल, देवाशीष दे, बी . हरीश तथा बाबू माईती आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि बस्तियों में मॉस्क का वितरण पहले ही किया जा चुका है। जरूरत को देखते हुए सेनिटाइजेशन किया गया। बस्ती में आक्सीमीटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे आपात स्थिति में लोग उनका उपयोग कर सकें।

दूसरी ओर खड़गपुर ग्रामीण के गोपाली अंचल के घाघरा , पश्चिम पातरी आदि इलाकों में आल इंडिया यूथ फेडरेशन के यूथ वॉलिंटियर्स ने सेनिटाइजेशन अभियान चलाया । इस दौरान आनंद राव , सम्राट डे , बंबा डे तथा मृदुल डे समेत बड़ी संख्या में युवक सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =