Kolkata: इस बार 2021 मे आठ दिनों में समाप्त हो रहे शारदीय नवरात्र का कल अंतिम व्रत है। गुरुवार 14 अक्टूबर को नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी तिथि की पूजा रवियोग में की जाएगी। गौरतलब है कि इस बार पंचमी और षष्ठी तिथि एक ही दिन होने के कारण नवरात्र नौ दिनों के स्थान पर आठ दिनों का ही रह गया। जिसके चलते कल गुरुवार को महानवमी की पूजा की जाएगी।
आज बुधवार को महाअष्टमी की पूजा की गई है। महाअष्टमी आज बुधवार रात 11.20 तक है। नवमी तिथि का आरम्भ 13 अक्टूबर रात 11.21 बजे से होगा और इसकी समाप्ति 14 अक्टूबर गुरूवार शाम 09.27 को होगी। नवरात्री की दो तिथियों अष्टमी और नवमी को देवी पूजा के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इन दो दिनों में कन्या पूजा, हवन और निशिथ काल यानी मध्यरात्रि में की गई देवी पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है।