Img 20231019 Wa0011

नारी सशक्तीकरण की अनुभूति का पर्व है नवरात्रि: प्रतिभा सिंह

  • वीरांगनाओं ने किया सर्वमंगला मंदिर में दुर्गाजी का अलौकिक शृंगार व भजन-कीर्तन

कोलकाताः नवरात्र के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल की ओर से कोलकाता के काशीपुर स्थित चित्तेश्वरी सर्वमंगला मंदिर में माता का अलौकिक शृंगार, भोग वितरण और भजन-कीर्तन किया गया। इस अवसर पर वीरांगना की प्रदेश अध्यक्ष और विख्यात गायिका-अभिनेत्री प्रतिभा सिंह ने कहा कि नवरात्रि सिर्फ पूजा और अनुष्ठान का पर्व ही नहीं है, बल्कि नारी सशक्तीकरण की अनुभूति का भी अवसर है। मां दुर्गा और उनके नौ रूप नारी की अपार शक्ति का प्रतीक हैं। नारी केवल ममतामयी ही नहीं है, समय आने पर वह असुरों का संहार भी करने से पीछे नहीं हटती। दुर्गा जी ने महिषासुर का वध करके उस शक्ति का भान कराया।

कार्यक्रम में वीरांगना की प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह, कोलकाता इकाई की संरक्षिका गिरजा दारोगा सिंह, गिरजा दुर्गादत्त सिंह, अध्यक्ष मीनू सिंह, महासचिव इंदु संजय सिंह, कोषाध्यक्ष संचिता सिंह, उपाध्यक्ष ललिता सिंह, पदाधिकारी मीरा सिंह, गीता सिंह, सुमन सिंह, विद्या सिंह,

पूनम सिंह, सुनीता सिंह, नीलम सिंह, संगीता सिंह, सरोज सिंह, प्रेमशीला सिंह, सुषमा सिंह, माया सिंह, सोदपुर इकाई की अध्यक्ष सुनिता सिंह, महासचिव आशा सिंह, पदाधिकारी जयश्री सिंह, मंजू सिंह, वीरांगना नारी शक्ति की पदाधिकारी शकुंतला साव, अनिता साव, मीनाक्षी तिवारी, बेबीश्री, काजल गुप्ता, स्तुति शर्मा, रंजना त्रिपाठी, ज्योति, गायत्री राय, रंजना साव, पूनम श्रीवास्तव विशेष तौर पर उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =