Img 20231016 Wa0009

“नवीन भावना” व विवेकानन्द युवा महामण्डल ने भी किया वस्त्र वितरण

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के बुलबुलचट्टी में सामाजिक संस्था “नवीन भावना” की ओर से ‘ स्वप्न नीर ‘ में रहने वाले गृहहीन लोगो को नवीन भावना नए वस्त्र और भोजन प्रदान किए गए। इस अवसर पर अनिंद घोषाल, मिट्ठू राय, सौरव गांगुली, सुबीर रॉय चौधरी, अपर्णा रॉय, सौम्यश्री करार व पूर्बी रॉय आदि उपस्थित थी। वहीँ अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल की पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत भोगपुर शाखा के तत्वावधान में एवं भोगपुर शारदा नारी संगठन के सहयोग से रविवार को देवी पक्ष के शुभ प्रारम्भ में महिला व गरीब सेवा पूजा भोगपुर महामंडल भवन में हुई।

Img 20231016 Wa0011इस 24वें वार्षिक वस्त्र वितरण कार्यक्रम में, दोनों संगठनों के सदस्यों को शारदोत्सव की पूर्व संध्या पर 346 स्थानीय और दूर-दराज के गरीब नारायणों को नए कपड़े देने की सच्ची खुशी का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनादि चरण हटुआ और सचिव सुखेंदुशेखर जाना उपस्थित थे और उन्होंने शिव ज्ञान वस्त्र प्राप्त करने वालों को 20 रुपये और एक टिफिन बॉक्स सौंपने की व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − one =