आत्मजा फाउंडेशन ने महिलाओं व बच्चों को सौंपे नए कपड़े

Img 20231016 Wa0014

खड़गपुर : देवी पक्ष शुरू होने से ठीक पहले, पश्चिम मेदिनीपुर जिलान्तर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘ आत्मजा फाउंडेशन ‘ ने समाज की वंचित माताओं और बच्चों को उपहार के रूप में नए कपड़े दिए। फाउंडेशन की ओर से शहर के कुमार पाड़ा चौक पर उत्सव उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के पूर्व विभाग प्रमुख शैबाल गिरी, खड़गपुर टाउन पुलिस थाने के आईसी राजीव कुमार पाल, नगरपालिका की चेयरमैन कल्याणी घोष, प्रशांत सतपति, रंजीत बोस, रूपेश बसु, शांतनु दास, अमित पांडे, मनोरंजन घोष, तारकेश्वर तिवारी और कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Img 20231016 Wa0015

खड़गपुर आत्मजा फाउंडेशन की सचिव जया दास सिंह ने कहा कि इनके बारे में सोचे बिना हम दुर्गा पूजा का पूरा आनंद नहीं ले पाते। त्यौहार सबका है – आपका, मेरा और उन सभी का। मंदिर की माता सभी घरों की माताओं को भोजन, वस्त्र और स्वास्थ्य प्रदान करें हाथ में हाथ डाले, क्या हम आपके ईमानदार समर्थन और आशीर्वाद से बेहतर काम करने की संतुष्टि का आनंद ले सकते हैं। सभी स्वस्थ रहें और परिवार के साथ दुर्गोत्सव का आनंद लें। खड़गपुर आत्मजा फाउंडेशन की ओर से 200 माताओं और बच्चों को उपहार स्वरूप नये कपड़े दिये गये।