उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 154वें राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी, शक्ति उपासना सांस्कृतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में, आयोजन 10 अक्टुबर सायं 5 बजे होगा। संगोष्ठी के मार्गदर्शक मुख्य अतिथि ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि हरेराम वाजपेयी एवं डॉ. जी.डी. अग्रवाल (इन्दौर) मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा (उज्जैन), अध्यक्षता सुवर्णा जाधव (पुणे), विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख एवं डॉ. शिवा लोहारिया रहेंगे।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी की विशेष अतिथि लता जोशी मुम्बई, डॉ. अनसूया अग्रवाल छग, डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद, डॉ. चेतना उपाध्याय अजमेर होंगे। संगोष्ठी के आयोजक राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, सह आयोजक सविता इंगले, संयोजक डॉ. सुरेखा मंत्री तथा संचालक डॉ. मुक्ता कौशिक होगी।