राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना 10 वरिष्ठ पदाधिकारियो को अटलश्री सम्मान प्रदान करेगी

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना 10 वरिष्ठ पदाधिकारियो का सारस्वत सम्मान आगामी समारोह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित अटलश्री सम्मान समारोह के अवसर पर प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी, डॉ. विकास दवे, संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी (इन्दौर) राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा (उज्जैन), डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख (पुणे), डॉ. अनसूया अग्रवाल, राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव (मुम्बई), राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, हेमलता शर्मा का दि. 25 दिसम्बर को पं. रविशंकर शुक्ल, हिन्दी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल में सारस्वत अभिनंदन किया जायेगा।

यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संस्था का 5वां अटलश्री काव्य सम्मान समारोह इस वर्ष हिन्दी भवन, भोपाल (म.प्र.) में सम्पन्न होगा। समारोह में राष्ट्रीय एवं प्रदेश से 25 चयनीत कवि-कवयित्री को भी अटलश्री काव्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समारोह समिति के संयोजक डॉ. आनंद शर्मा एवं सदस्य डॉ. सुरेखा मंत्री, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. भरत शेणकर, डॉ. रजिया शेख, डॉ. अनिल गायकवाड, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. आशीष नायक, पूर्णिमा कौशिक, भुवनेश्वरी जायसवाल, कृष्णा श्रीवास्तव, लता जोशी, रोहिणी डावरे, डॉ. कामिनी बल्लाह, डॉ. मंजू सरित, निशा झारिया, योग्यता वैष्वण, निर्मला सिन्हा, सुनीता चौहान, मनीषासिंह, रूलीसिंह, सविता इंगले, प्रतिभा मगर, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. रेखा भालेराव, पायल परदेशी, ज्योति जलज, राम शर्मा परिन्दा, अपर्णा जोशी, पुष्पा गरोठिया आदि ने समस्त सदस्यों एवं साहित्यकारो से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 9 =