हिन्दी सप्ताह के समापन में राष्ट्रीय संगोष्ठी- पुस्तक का लोकार्पण भी होगा

मुंबई । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं मराठा मंदिर साहित्य शाखा मुम्बई का संयुक्त आयोजन राष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह का समापन समारोह का शुभारंभ 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे भव्य समारोह में मराठा मंदिर मुम्बई सेन्ट्रल के शिवाजी भवन में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 20वां हिन्दी दिवस का समारोह इस वर्ष मराठा मंदिर में आयोजित हो रहा है।

शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि प्राध्यापक डॉ. मनोहरलाल संपादक दिव्य सृष्टि, विशिष्ट अतिथि संजीव निगम ‘पत्रकार‘ मुम्बई, विलासराव देशमुख उपाध्यक्ष मराठा मंदिर एवं प्रदीप विचारे चिटणीस अध्यक्ष साहित्य शाखा तथा अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन, मुख्य वक्ता डॉ. अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजक महासमुंद छग, विशिष्ट वक्ता यशवंत भण्डारी ‘यश‘ झाबुआ होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी के नागरी लिपि पर लेखक की पुस्तक देवनागरी लिपि तब से अब तक का मराठी भाषा में अनुवादित पुस्तक सुवर्णा जाधव ने अनुवाद किया है। जिसका विमोचन गत समारोह पुणे में विमोचन हुआ। पुस्तक का लोकार्पण एवं समीक्षा समारोह में अतिथियों द्वारा किया जावेगा। प्रस्तावना सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुणे, समारोह संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव होंगे।

द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विश्व में हिन्दी का बढ़ता प्रभाव विषय पर होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. रमेश यादव वरिष्ठ साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि शशिकांत आबाजी पंवार, राजकुमार जैन साहित्यकार, खंडू रघुनाथ मालवे, यशवंत कदम विधि सलाहकार होंगे। अध्यक्षता डॉ. अलका नाईक साहित्यकार-कवयित्री, मुख्य वक्ता डॉ. अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजक, प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का संयोजन डॉ. अर्चना दुबे राष्ट्रीय सचिव करेगी। समारोह को सफल बनाने की अपील डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. सुजाता पाटील, डॉ. अनिल चतर्वेदी, राजकुमार यादव, डॉ. विनोद कुमार दुबे, डॉ. सुशिला पाल, सविता इंगले, दीपिका कटरे आदि ने साहित्यकारो से अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *