राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 का आयोजन 20 जुलाई को

काली दास पाण्डेय, मुम्बई । अंधेरी स्थित मेयर हॉल में 22 जुलाई की शाम को कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022’ समारोह में समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख़्सियतों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया जाएगा। विदित हो कि मुम्बई में जून 2022 को केसीएफ व केसीपी प्रस्तुत ‘मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2022’ का भव्य आयोजन किया गया था जहां रोज़ खान विनर बनी।

इस ब्यूटी कांटेस्ट के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ. कृष्णा चौहान, डॉ. परिन सोमानी (अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर) और आर राजपाल (पब्लिसिटी डिज़ाइनर) शामिल थे। फिलवक्त अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ. कृष्णा चौहान ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022’ समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं।

डॉ. कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस पुरस्कार समारोह के बाद डॉ. कृष्णा चौहान अपनी नवीनतम हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसका हाल ही में भव्य मुहूर्त किया गया था। इस फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + nineteen =