राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल द्वारा ‘श्रीराम वनगमन पथ अंतर्राष्ट्रीय काव्ययात्रा’ का उद्घाटन

राम पुकार सिंह, कोलकाता : रामनवमी के परम पावन अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ• गिरिधर राय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा युवा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसका कुशल संचालन निखिता पाण्डेय और अभिषेक पाण्डेय ने किया।प्रांतीय अध्यक्ष डॉ• गिरिधर राय ने ‘श्रीराम वनगमन पथ अंतर्राष्ट्रीय काव्ययात्रा’ का उद्घाटन दीप-प्रज्वलित करके और प्रान्तीय महामंत्री आर पी सिंह ने प्रभु श्रीराम के मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रधान उपाध्यक्ष डॉ• ऋषिकेश राय थे।

इस गोष्ठी की शुरुआत रंजन मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ। मध्य कोलकाता इकाई के अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ने अपनी मधुर स्वर में श्रीराम वंदना का गायन प्रस्तुत किया। गोष्ठी में शामिल युवा रचनाकार तान्या चतुर्वेदी, अदिति दुबे, निशा राजभर, बिशाल दास, मोनू यादव, प्रीति साव, दिल प्रसाद, राधा कुमारी ठाकुर, सपना कहार, दीपा गुप्ता, ऋषभ द्विवेदी, प्रियंका सिंह, काजल साव, मौसमी साव, अनुपमा साव, पूजा मिश्रा, निशा गोस्वामी, आनंद कुमार हेला, निखिता पाण्डेय, देवेश मिश्राऔर अभिषेक पाण्डेय ने अपनी रामभक्ति कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर श्रीमती मल्लिका रूद्रा- राष्ट्रीय पर्यवेक्षक, राम मंदिर पुस्तकालय के सचिव दुर्गा व्यास, प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह, चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, मीना शर्मा, सुषमा राय पटेल, सीमा सिंह, अशोक कुमार शर्मा उपस्थित थे। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ• ऋषिकेश राय ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बारे में तथ्यपरक वक्तव्य रखते हुए युवा पीढ़ी को अनुसरण करने के लिए आह्वान किए। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ• गिरिधर राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी का मार्गदर्शन किया और पूरे देश में ‘श्रीराम वनगमन पथ अंतर्राष्ट्रीय काव्ययात्रा’ पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रकट की।

प्रांतीय महामंत्री आर पी सिंह ने सभी रचनाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राम की महिमा का बखान करते हुए प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह गौतम ने सभी कवियों, अतिथियों और श्रोताओं को अपना अमूल्य समय देकर हम सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अंजली मिश्रा और दक्षिण कोलकाता जिला की सोशल मीडिया प्रमुख निहारिका सिंह जी का अथक प्रयास रहा। अंत में देवेश मिश्रा ने सभी साहित्य प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + seventeen =