राष्ट्रीय कवि संगम हुगली द्वारा चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक जयन्ती पर काव्यगोष्ठी सम्पन्न

कोलकाता। राष्ट्रीय कवि संगम हुगली ज़िला इकाई द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक जयंती के उपलक्ष्य में गूगल मीट के माध्यम से काव्य सन्ध्या आयोजित की गयी। संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में आयोजित काव्य संध्या का शुभारम्भ संस्था की हुगली ज़िला अध्यक्ष रीमा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि संस्था के प्रान्तीय महामन्त्री रामपुकार सिंह रहे।

सभी आगन्तुकों का स्वागत संस्था के हुगली ज़िला संरक्षक डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। रीमा पांडेय द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम में विष्णुप्रिया त्रिवेदी, अर्चना तिवारी, मुस्कान मिश्रा, स्वाति भारद्वाज, सुषमा राय पटेल, सूर्य कान्त चतुर्वेदी “मोहन बैरागी’, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, कमलापति पाण्डे “निडर”, रामपुकार सिंह, रीमा पांडेय ने विभिन्न विषयों पर केन्द्रित अपनी प्रभावशाली एवं मनमोहक ओजस्वी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय द्वारा अध्यक्षीय प्रतिवेदन के साथ मेरा क्या मैं तो ऐसे ही गीत सुनाऊॅंगा रचना प्रस्तुत की गयी। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश पाण्डे, रमाकांत सिन्हा, हिमाद्रि मिश्रा, नीलम मिश्रा एवं चन्द्रिका प्रसाद पाण्डे सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कवि संगम के हुगली ज़िला मन्त्री सूर्य कान्त चतुर्वेदी “मोहन” द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =