सूरत। शीर्ष वरीय महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों की महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के शुरूआती दो दौर में विपरित जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में अपने स्थान पक्के कर दिये। दिया चिताले ने गुजरात की फ्रेनाज चिपिया को 11-9, 11-6, 12-10 से हराकर महाराष्ट्र को बढ़त दिलायी। फिर स्वस्तिका घोष और रीथ रिष्या टेनिसन ने फिर क्रमश: क्रित्विका सिन्हा रॉय और फिल्जाहफातेमा कादरी को पराजित किया।
दूसरे दौर में महाराष्ट्र की टीम ने तेलंगाना पर जीत से ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब उनका सामना हरियाणा से होगा। ग्रुप बी में पश्चिम बंगाल ने सुतिर्था मुखर्जी की दो जीत से तमिलनाडु को पराजित किया। अहिका मुखर्जी ने एक जीत हासिल की। दूसरे दौर में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 3-2 से मात दी।
पुरूषों की स्पर्धा में मेजबान और प्रबल दावेदार गुजरात (ग्रुप ए) ने हरियाणा को 3-0 से हराकर अचछी शुरूआत की। उसके लिये राष्ट्रमंडल खेलों में टीम स्वर्ण पदक विजेता हरमीत देसाई के अलावा मानव ठक्कर और मानुश शाह ने जीत दर्ज की।