“समन्वय वाणी अथाई समूह का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न”

जयपुर । समन्वयवाणी फाउण्डेशन न्यास, जयपुर के तत्वावधान में ज्ञान तीर्थ श्री टोडरमल स्मारक भवन में आयोजित अथाई समूह सम्मान समारोह, राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अथाई के संस्थापक डॉ. अखिल बंसल जी का जन्मदिवस समारोह अत्यंत गौरवपूर्ण रूप में सम्पन्न हुआ। 25 अगस्त की शाम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. रीना, प्रहलाद चांडक, अनिल “अंकुर”, सलोनी, जीनस कंवर, रितेश शर्मा, नरेश चावला, डॉ. मंजरी गुरू, किशन लाल जांगिड़, रामप्रकाश अवस्थी, कुंजीलाल, प्रभा विश्वकर्मा नारायण तिवारी, सुषमा खरे, प्रमोद दाहिया, डॉ.मीना जैन आदि रचनाकारों ने अति सुन्दर काव्य अभिव्यक्ति से शमां बांध दिया।

मंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में समन्वय वाणी फॉउंडेशन के न्यास अध्यक्ष मिलापचंद डण्डिया, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार जैन, मुख्य अतिथि लोकेश सिंह ‘साहिल’, संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिल बंसल, महासचिव डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव आदि के विशेष सानिध्य में काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। काव्य संध्या का कुशल संचालन स्वाती सरू जैसलमेरिया एवं मधु भूतडा ने किया।

26 अगस्त को समन्वय वाणी अथाई समूह का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें समन्वय वाणी के कार्याध्यक्ष डॉ. एन.के. खींचा, न्यास अध्यक्ष मिलापचंद डण्डिया, महामंत्री डॉ. अखिल बंसल, अधिवेशन के गौरव अध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यकार नन्द भारद्वाज, स्वागताध्यक्ष किशोर भाई भण्डारी, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र कुमार पाण्डया, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति पानाचंद जैन, सारस्वत अतिथि लोकेश सिंह साहिल आदि ने भारत के कोने-कोने से आए रचनाकारों को अपने ओजस्वी वक्तव्य से प्रेरित किया।

राष्ट्रीय अधिवेशन में सुशील जैन, स्वाती सरू जैसलमेरिया, डॉ. अनिल जैन आदि ने अथाई समूह के विषय में अपने विचार व्यक्त किए । राष्ट्रीय अधिवेशन का कुशल संचालन रामप्रकाश अवस्थी ने किया। विगत दो वर्षों से अथाई समूह में आनलाइन जुड़कर सभी रचनाकारों ने विचार उत्सव, काव्य प्रवाह, भक्ति प्रभाव, चित्र प्रतियोगिता, विशेष कार्यशालाओं आदि एक से अवसर दिए जिसमें सभी रचनाकारों ने अपनी महत्त्वपूर्ण प्रतिभागिता से हर आयोजन को सफल बनाया। विशिष्ट 12 रचनाकारों को समन्वय वाणी अथाई गौरव सम्मान – 2022 से सम्मानित किया गया तथा भारत के विभिन्न 7 राज्यों से आए प्रत्येक रचनाकार को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

दोपहर को डॉ. अखिल बंसल के जन्मदिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें अनेक संस्थाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे, सभी रचनाकारों से इतनी आत्मीयता रखने वाले यशस्वी पत्रकार, विद्वान्, समन्वय वाणी पत्रिका के सम्पादक, समाजसेवी डॉ. अखिल बंसल के 70वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उनके जन्मदिवस को गौरवपूर्ण रूप में यादगार बनाया गया। इस समारोह में अथाई समूह के सदस्यों एवं सम्मानित अतिथियों ने डॉ. अखिल बंसल एवं जीवनसंगिनी शैल बंसल जी का विशिष्ट सम्मान किया।

जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी ने डॉ. अखिल बंसल के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं उनकी कार्यकुशलता को नमन किया । इस गौरवपूर्ण समारोह में रिटायर्ड आई.पी.एस. अनिल कुमार जैन, किशोर भाई भण्डारी, डॉ. एन. के खींचा, परमात्म प्रकाश भारिल्ल, जस्टिस, डॉ. शांति कुमार पाटिल का गौरवपूर्ण सानिध्य मिला तथा सभी अतिथियों ने डॉ. अखिल बंसल के व्यक्तित्त्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन किशनलाल जांगिड ने किया।

सोशल मीडिया फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर भण्डारी ने सभी विशिष्ट अतिथियों को चांदी के विशेष उपहार देकर सम्मानित किया तथा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को ‘आदर्श पत्रकार’ का अवार्ड देकर सम्मानित किया। समारोह में “अखिल सेतु पत्रिका एवं भावांजलि पुस्तक का विमोचन हुआ। अंत में समन्वय वाणी अथाई समूह की महासचिव डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह को गौरवपूर्ण रूप में सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 19 =