Nargis Fakhri

स्टार्स संग सीक्रेट अफेयर पर नरगिस फाखरी ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। वो अपने काम से अधिक लिंकअप रूमर्स को लेकर ख़बरों में रहीं। नरगिस का नाम उनके पहले सह-कलाकार रणबीर कपूर संग जोड़ा गया। फिर शाहिद कपूर के साथ नाम जुड़ा। कहा गया कि वो शाहिद संग उनके घर पर रहने लगी थीं। अपने एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि रणबीर और शाहिद कपूर संग लिंकअप रूमर्स में कितनी वास्तविकता है।

नरगिस फाखरी ने रणबीर-शाहिद कपूर संग अफेयर की खबरों पर कहा- मैंने इंडस्ट्री में जिसके साथ काम किया उसके साथ लिंक किया गया। ये मुझे पागल कर देता था। नरगिस ने बताया- एक समय आर्टिकल छपा था कि वो शाहिद के घर में रहने लगी हैं। फिर उनकी मां आईं और शाहिद से मिलीं।

वो बोलती हैं- ये आर्टिकल देखने के पश्चात् लोग मुझे मैसेज कर रहे थे कि तुम्हारी मां शहर में है। फिर मैंने बताया मेरी मां कभी इंडिया नहीं आई है। दूसरा किस्सा बताते हुए नरगिस ने कहा- एक रिपोर्टर मेरे पास आया और कहा- बॉलीवुड टाउन स्टार्स के बीच एंजॉय करना कैसा होता है।

नरगिस ने कहा- मेरे बारे में अलग-अलग लोगों ने कई तरह की कहानी लिखी। कुछ तो मुझे याद तक नहीं। मैंने रिपोर्टर से कहा- मैं अब मुझे लेस्बियन बनाए जाने का इंतजार कर रही हूं। मेरी इस बात को उन्होंने हेडलाइन बना दी। फिर बड़ा मामला खड़ा हो गया। मैंने तंज मारते हुए ये बोला था। वो भी मजेदार समय था।

नगरिस ने बताया कि रॉकस्टार की सफलता के बाद उन्हें जबरदस्त फेम मिला। इससे वो स्ट्रेस हो गई थीं। मगर वो इससे बाहर निकलने में कामयाब हुईं। वही बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो नरगिस कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। मगर उन्हें रॉकस्टार के बाद कोई बड़ी हिट नहीं मिली। बॉलीवुड के अतिरिक्त वो अमेरिकन कॉमेडी स्पाई में दिखाई दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − one =