नारायणगढ़ : हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र की रखी आधारशिला, 21 ग्रामीणों ने शुरू किया प्रशिक्षण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के नारायणगढ़ में हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी गई। जहां 7 महिलाओं सहित कुल 21 ग्रामीणों ने हस्तशिल्प का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। इस कार्य में खड़गपुर की सामाजिक संस्था खड़गपुर सरस्वती कला भवन फाउंडेशन ने सहयोग की घोषणा की।

इस अवसर पर उपस्थित फंडेशन के सदस्यों में सौरव रजक, अभिषेक राय चौधरी, देव जीत कर्मकार और सचिव गौतम कर्मकार ने बताया कि स्थानीय निवासी मधु नायक, लोधा शबर समुदाय से ताल्लुक रखता है और पेशे से लोक शिल्पी है। पिछले 23 साल से वो अपने पूर्वजों की कला को जारी रखते हुए घास से टोपी, फूलदानी, बैग, नौका, पेनदानी, चटाई, हाथ का बाला, तथा बाल के क्लिप बगैरह बनाता है।

स्वनाम धन्य लेखिका स्वर्गीय महाश्वेता देवी के सानिध्य में आने के बाद कोलकाता और दिल्ली समेत कई स्थानों पर आयोजित शिल्प मेलों में अपनी कला का प्रदर्शन कर पाया है। फाउंडेशन प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीणों द्वारा तैयार वस्तुओं के विपणन और सरकारी तथा गैर सरकारी सुविधायें प्रधान आदि विषयों में उनकी मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 11 =