नारायणगढ़ : रक्तदान के प्रति दिखा गजब का उत्साह, 201 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के नारायणगढ़ ब्लॉक स्थित मदनमोहन चौक क्षेत्र के तुतरांगा उद्योगमान तरूण संघ और सुकांत स्मृति जनरल लाइब्रेरी की पहल के तहत और नारायणगढ़ ब्लॉक स्वैच्छिक रक्त दाता मंच के सहयोग से एक बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 79 महिलाओं सहित कुल 201 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नयाग्राम मल्टी-सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक अथॉरिटी ने रक्त एकत्र किया। इसके अलावा इस दिन स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।

शिविर में उद्यमियों की ओर से रक्तदान आंदोलन के अग्रणी सिपाही जगदीश माईती ने सभी का स्वागत किया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की अध्यक्ष प्रतिभा माईती, रक्तदान आंदोलन के नेता असीम धर, कवयित्री अनिंदिता सेन, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहा, प्रमुख बाचिक कलाकार चितरंजन दास, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा राणा, कृष्ण गोपाल चक्रवर्ती, सुमन चटर्जी, मृत्युंजय सामंत, असेकुल रहमान, प्रोफेसर डॉ.शांतनु पांडा, सामाजिक कार्यकर्ता कौशिक दास और अनिमेष प्रमाणिक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IMG-20230926-WA0010इसमें मेदिनीपुर जिला स्वैच्छिक रक्तदाता मंच, मेदिनीपुर स्टूडेंट सोसाइटी, कविता और कला, संकल्प फाउंडेशन और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। आयोजकों की ओर से जगदीश माईती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित इस रक्तदान शिविर को मिली भारी प्रतिक्रिया से वे अभिभूत हैं। उन्होंने शिविर से जुड़े सहयोगियों और रक्तदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 2 =