Nandigram News : नंदीग्राम में SUCI कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामग्री

तारकेश कुमार ओझा, Kharagpur News : विनाशकारी तूफान “यास” से बुरी तरह से प्रभावित पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शनिवार कोो SUCI (कम्युनिस्ट) कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस क्रम में कुल सौ परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर पार्टी की जिला समिति की सचिव अनुरुपा दास , राज्य कमेटी सदस्य नंद पात्र तथा नंदीग्राम लोकल कमेटी के सचिव मनोज दास समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।नेताओं ने कहा कि जिले के इस हिस्से में तूफान का व्यापक असर हुआ है।

समुद्र का नमकीन पानी खेतों में जमा है। रिहायशी मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। नमकीन पानी के चलते काफी दिनों तक खेतों में फसल होने की संभावना नहीं है। इससे स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं। खेतों के साथ तालाबों व अन्य जलाशयों में मछली पालन भी तहस – नहस हो चुका है। खट कर खाने वालों के पास कोई काम नहीं है। इलाके के लोग बेहद दुष्चिंता में आर्थिक संकट के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। कोरोना काल में हुई इस बर्बादी से उबरने में काफी वक्त लगेगा । सरकार को लोगों की विशेष सहायता करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 8 =