Election campaign started on water path in Haldia in Nandigram

नंदीग्राम || हल्दिया में जलपथ पर चला चुनाव प्रचार अभियान

Kolkata Hindi News, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण उम्मीदवार सायन बनर्जी के समर्थन में गुरुवार को वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जल पथ पर भी प्रचार अभियान चलाया।

नंदीग्राम-1/हल्दिया टाउनशिप में सुबह 06:30 बजे से 10:30 बजे तक तमलुक लोकसभा क्षेत्र के लिए वाम मोर्चे से नामांकित सीपीआई (एम) उम्मीदवार प्रजंत ने कॉमरेड सायन बनर्जी के साथ नंदीग्राम हल्दिया फेरी सर्विस घाट पर जनसंपर्क किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहेI फेरी सर्विस से जल पथ पार करने वाले अपने बीच उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ताओं को देख दंग रह गए।

जनसंपर्क साधने वालों ने कहा कि जनहित में वामपंथी उम्मीदवारों का निर्वाचित होना अत्यंत आवश्यक हैI इस कार्य में सभी को साथ देना चाहिएI

Election campaign started on water path in Haldia in Nandigram

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =