नैहाटी, उत्तर 24 परगना। शांतिकुंज के मार्गदर्शन में ज्योति कलश यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गायत्री शक्तिपीठ नैहाटी में उत्तर 24 परगना जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमे लगभग 115 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस गोष्ठी में उपस्थित रही कोलकाता जोन की समन्वयिका आदरणीया श्रीमती अंजना दीदी, जोन संगठन प्रभारी व कोलकाता उपजोन प्रभारी आदरणीय श्री प्रहलाद भाईसाब, जोन वित्त प्रभारी आदरणीय श्री अरविंद भाईसाब।
जोनल युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आदरणीय श्री रवि भाई साहब, जोनल साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी आदरणीय श्री सुनील भाई साहब, कोलकाता उपजोन bsgp प्रभारी आदरणीया श्रीमती उर्मिला दीदी साथ ही 24 परगना जिले के सभी क्षेत्रों से आए हुए कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव सबके समक्ष रखे एवं सभी ने इस ज्योति कलश के माध्यम से गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ. सुनीता मंडल ने किया।
29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूरे पश्चिम बंगाल एवं 24 परगना जिले के सहयोग से गायत्री शक्तिपीठ नैहाटी द्वारा आयोजित 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ के बारे में सभी को बताया गया।
साथ ही आदरणीया श्रीमती अंजना दीदी जी से ज्योति कलश की मांग दिनांक 5 दिसंबर से 5 मार्च तक उत्तर 24 परगना जिले के लिए की गई एवं दीदी ने सहर्ष इस मांग को स्वीकार किया एवं ज्योति कलश को मांग किए हुए दिनांक में देने का आश्वासन भी दिया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए इस दिव्य ज्योति कलश का मूल उद्देश्य नव युग निर्माण करना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।