कोलकाता : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन के वास्ते पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय (नवान्न) , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्यालय, अन्य मंत्रियों तथा शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे। कर्मचारियों को दो दिनों तक घर से काम करने लिए कह दिया गया है। राज्य सरकार इस महामारी की रोकथाम के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
राज्य सरकार ने कोविड-19 की चेन को ब्रेक करने के लिए पांच, आठ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को पूर्ण बंदी की घोषणा की है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कारण राज्य में 49 मौत हुई हैं तथा 2737 नये मामले सामने आये हैं।
इस महामारी से सबसे अधिक 799 लोगों की मौत कोलकाता में हुई हैं, जो इस जानलेवा विषाणु के कारण राज्य में अब तक हुई 1678 लोगों की मृत्यु का लगभग आधा है। उत्तर 24 परागना में 368, हावड़ा में 212, दक्षिण 24 परागना में 91 मरीजों की मृत्यु हुई है। राज्य में इस प्राणघातक विषाणु से अब तक 7551 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 69.83 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं।