म्यूजिक वीडियो ‘रब्बा मुझे इश्क हो गया’ रिलीज

काली दास पाण्डेय, मुंबई । सनशाइन म्यूजिक के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘रब्बा मुझे इश्क हो गया’ संगीत प्रेमियों को एक नई सौगात के रूप में बॉलीवुड के चर्चित युवा निर्देशक राजीव एस रुइया ने दिया है। ईद की पूर्व संध्या पर अंधेरी (वेस्ट) में आयोजित एक भव्य समारोह में इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया गया। इस समारोह में म्यूजिक वीडियो के प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े तमाम लोगों के अलावा अन्य मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया था।

विशाल पाण्डेय और रुतवी पटेल अभिनीत इस म्यूजिक सिंगल के गीतकार कार्तिक व्यास व संगीतकार राजू सरदार हैं और स्वर दिया है सिंगर शेखर रावजियानी ने। उम्मीद की जा रही है कि डीओपी करण इंदौरिया के कलात्मक फोटोग्राफी से सजी म्यूजिक वीडियो ‘रब्बा मुझे इश्क हो गया’ युवा दिलों को धड़कने में कामयाब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =