म्यूजिक वीडियो ‘मोहब्बत तमाशा नही’ सुर्ख़ियों में

काली दास पाण्डेय, मुंबई । सीएम म्यूजिक इंडिया व सिंह फ़िल्म मूवी मेकर्स के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘मोहब्बत तमाशा नही’ रिलीज होते ही सुर्खियों में है। इस म्यूजिक वीडियो को सीएम म्यूजिक इंडिया के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। संगीत प्रेमियों द्वारा इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

सिंगर नीलम नारायण के स्वर से सजी इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता अमित कुमार,सह निर्माता रामहर्ष यादव, गीतकार डॉ जमील शाद, संगीतकार – गुणवंत सेन, एडिटर अमित आनंद, कैमरामैन पुष्पराज गुंजन और नृत्य निर्देशक इरफान अज़ीज़ हैं। राजेश पांडेय के निर्देशन में बनी इस म्यूजिक वीडियो के मुख्य कलाकार प्रशांत श्रीवास्तव, नीलम नारायण, प्रीति पटेल, मीनू चौधरी, एवं हीना खान आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 6 =