तारकेश कुमार ओझा, मुर्शिदाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय, मुर्शिदाबाद का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य तपन कुमार मिस्त्री ने सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा 98.13 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली स्कूल टॉपर फरहीन जिया, छठी कक्षा, अरबली सदन जूनियर को पुरस्कृत किया।
प्राचार्य ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने जोरदार भाषण से छात्रों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की शिक्षिका एस. शालिनी एवं परीक्षा प्रभारी चंद्रिका सिंह कुशवाहा तथा सह प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक, अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। क्योंकि आगे चलकर आपको ही देश का बागडोर संभालना है। इसलिए बच्चे खेल – मस्ती के साथ अपने कर्तव्यों का भी पूरा ध्यान रखें। नई पीढ़ी के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। आवश्यकता है तो बस उन्हें तराशने की।